पेटेंट कार्यालयों के क्षेत्राधिकार

Jurisdiction of Patent Offices

कोई आवेदक अथवा संयुक्त आवेदक होने की स्थिति में प्रथम उल्लिखित आवेदक उस उपयुक्त पेटेन्ट कार्यालय में पेटेन्ट हेतु आवेदन दाखिल कर सकता है जिसके क्षेत्राधिकार के तहत वह सामान्यतः रहता है अथवा उसका आवास है अथवा व्यवसाय का स्थान है अथवा वह स्थान है जहाँ से आविष्कार मूलतः उद्गमित हुआ है। वैसे आवेदक जो अप्रवासी हैं अथवा जिनका भारत मे कोई आवास या व्यवसाय का स्थान नहीं है, उनके लिए पेटेन्ट हेतु आवेदन किए जाने वाले उपयुक्त पेटेन्ट कार्यालय का निर्धारण भारत मे उनके सेवार्थ पते अथवा उनके पेटेन्ट एजेंट के व्यवसाय के स्थान से होगा।

आवेदक के लिए उपयुक्त कार्यालय के प्रादेशिक क्षेत्राधिकार

कार्यालय प्रादेशिक क्षेत्राधिकार
पेटेन्ट कार्यालय शाखा, मुंबई महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, गोवा व छत्तीसगढ़ राज्य और केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव व दादर व नागर हवेली
पेटेन्ट कार्यालय शाखा, चेन्नई आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु व तेलंगाना राज्य और केंद्र शासित प्रदेश पाण्डीचेरी व लक्षद्वीप
पेटेन्ट कार्यालय शाखा, दिल्ली हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व दिल्ली राज्य और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़, जम्मू व कश्मीर व लद्दाख
पेटेन्ट कार्यालय, कोलकाता भारत का शेष भाग

अभिकल्प

किसी अभिकल्प के पंजीकरण हेतु पेटेन्ट कार्यालय, कोलकाता तथा नई दिल्ली, मुंबई एवं चेन्नई में स्थित इसके शाखा कार्यालयों में आवेदन दाखिल किए जा सकते हैं।

Back to Top