गैलरी | होम

HomeHome


ब्रिक्स हिपो (बौद्धिक संपदा कार्यालयों के प्रमुख) की 8 वीं बैठक भारत की अध्यक्षता 6 अप्रैल 2017 में नई दिल्ली में हुई ।

ब्रिक्स हिपो (बौद्धिक संपदा कार्यालयों के प्रमुख) की 8 वीं बैठक भारत की अध्यक्षता में नई दिल्ली में हुई । बैठक की अध्यक्षता श्री ओ.पी.गुप्ता, महानियंत्रक एकस्व, अभिकल्प, व्यापार चिह्न व भौगोलिक उपदर्शन ने की। ब्रिक्स देशों के सभी बौद्धिक सम्पदा कार्यालयाध्यक्ष्यों ने इस बैठक में अपने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। ब्रिक्स देशों से कुल मिलाकर 17 प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम मे भाग लिया। श्री राजीव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय, भारत सरकार ने मुख्य भाषण दिया।

बैठक में पिछले वर्षों में ब्रिक्स देशों के बीच बौद्धिक सम्पदा सहयोग की प्रगति की समीक्षा की गई तथा ब्रिक्स आईपीआर सहयोग रोडमैप कार्यक्रम के आधार पर छह सहयोग के क्षेत्रों पर विचार-विमर्श किया व दस्तावेज़ अपनाए। वर्ष के दौरान, भारत ने नागपुर में ब्रिक्स परीक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम व समन्वयकों की बैठक के अलावा जिनेवा मे वायपो की सामान्य सभा की सहचर बैठकों मे सातवीं ब्रिक्स हिपो बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की। दो दिवसीय बैठक के दौरान, ब्रिक्स बौद्धिक सम्पदा कार्यालयों ने "अपवाद और सीमाएं" व "मार्कश संरचना संबंधी आविष्कार"; “बौद्धिक सम्पदा तथा विकास” जैसे विषयों पर वार्ता आयोजित की तथा बौद्धिक सम्पदा कानून व बौद्धिक सम्पदा दूरस्थ शिक्षा पर संयुक्त तुलनात्मक अध्ययन, बौद्धिक सम्पदा वर्गीकरण, पारंपरिक ज्ञान, वायपो और अन्य अंतर्राष्ट्रीय मंचों इत्यादि पर कार्य समिति की बैठकों के मुद्दों पर आम विचारों जैसे विषयों पर विचार विमर्श किया। दो दिन के विचार-विमर्श के उपरांत, ब्रिक्स आईपी कार्यालयों ने सर्वसम्मति से बैठक की संक्षिप्त रिपोर्ट को अपनाया व हस्ताक्षरित किया।

इस दो दिवसीय बैठक के मौके पर, महानियंत्रक एकस्व, अभिकल्प एवं व्यापार चिह्न-भारत ने रॉसपेटेंट-रशियन फेडरेशन, आईएनपीएल-ब्राज़ीलव एसआईपीओ-चीन क्रमशः के साथ तीन द्विपक्षीय बैठकें आयोजित कीं। बौद्धिक सम्पदा आवेदनों के परीक्षण एवं बौद्धिक सम्पदा प्रशिक्षण व स्वचालन में विशेषज्ञ विनिमय, डाटा विनिमय नयाचार, आईएसए/आईपीईए, टीकेडीएल डाटाबेस इत्यादि के क्षेत्र मे सहयोग गतिविधियों पर द्विपक्षीय बैठकें आयोजित की गईं।

फोटो गैलरी

प्रति पेज रिकार्ड
पेज पर जाएँ

HomeHome


Back to Top